सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा में 68 विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया गया

Spread the love

प्रधानाचार्य रजनेश कुमार
सकरार झांसी 12 दिसंबर 2024
पीएम राजकीय इंटर कॉलेज सकरार जनपद झांसी विद्यालय में साहित्य रत्न राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की पुण्यतिथि एवं वार्षिक परीक्षा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नशा मुक्ति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक श्री जय सिंह सिसोदिया त्यागी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री बाबुल राव बगसुदकर ने किया ।
संगोष्ठी का आयोजन बेटियों के पद पूजन तथा उनके पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन, साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रजनेश कुमार जी ने गोष्ठी के आयोजन पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने वाले समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने विद्यालय में अध्यनरत एक हजार विद्यार्थियों में उपस्थित विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा जिसमें लगभग 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बालक बालिकाओं को मंच पर सम्मानित किया गया अनेक विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि वर्तमान में भारत की संस्कृति संस्कार नैतिकता का पतन हो रहा है जिसके लिए वह लगातार 17 वर्षों से बुंदेलखंड में बाइक मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे हैं इस उद्देश्य को लेकर के पीएम राजकीय इंटर कॉलेज सकरार जनपद झांसी में विशाल कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की नैतिक शिक्षा संस्कृति संस्कारों नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व्यवहारिक जीवन आत्मज्ञान कौशल नारी शक्ति पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें शपथ संकल्प भी दिलाया गया । समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने विद्यालय के समान वर्ग के कर्मचारी को ठंडियों के मौसम से बचने के लिए कंबल वस्त्र दान किए गए सामाजिक क्षेत्र में समाज सेवा करने के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री जयसिंग सिसोदिया त्यागी जी को भी सोल श्रीफल पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर श्री दिनेश सोनी एवं बृजेश कुमार प्रजापति शिक्षक गण द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारी संगीत और उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को समझाया गया इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में गीत गायन भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मान प्राप्त किया ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के मेडिकल परीक्षण के बाद अनेक विद्यार्थियों को चश्मा वितरण किए गए ठंडी के समय शासन से मिलने वाली सुविधाएं गर्म कपड़े स्वेटर का विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को प्रदान करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की गई । समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड ने अपने जीवन के 68 वर्ष पूर्ण करने पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका सम्मान और शुभकामनाएं दी गई ।
अध्यक्ष भाषण श्री त्यागी जी ने देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक डॉ रणविजय सिंह श्री अखिलेश कुमार यादव पंडित श्री महेंद्र कुमार पाठक नरेंद्र कुमार प्रजापति, श्री रमेश चंद जी अरुण कुमार श्रीकांत अहिरवार जी अब्दुल हफीज खान साहब डॉक्टर मनोज कुमार श्री राम अवतार सिंह रविकांत अहिरवार जी रविंद्र कुमार बृजेश कुमार प्रजापति दिनेश कुमार सोनी श्रीमती भगवती श्रीमती आरती कुशवाहा हिमांशु जी राजू जी सुक दयाल धर्मेंद्र कुमार जी सीताराम एवं मनोज कुमार सॉन्ग गोष्ठी में शामिल रहे । वार्षिक परीक्षा की तैयारी और विभिन्न भाषाओं के बाद राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *