95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़ियां में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का कार्यक्रम

Spread the love

राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन ने कहा जवान अपने घरों से दूर है, उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व।95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार को सीआरपीएफ के जवान भाइयों के लिए डायनेमिक स्कूल,अतुलानंद रेजिडेंशियल,आयुर्वेद हॉस्पिटल की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में CRPF भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।

बहनों की राखी सी आर पी एफ के जवानों की कलाई बांधी जवान भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी, जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

बाइट, राजेश्वर बालापुरकर ( कमांडेंट CRPF)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *