सुनील पाठक, पूर्वांचल हेड,
गोरखपुर, कैंपियरगंज, आज बुधवार को 22,10,25 को लगभग 3:30 जलार( बाने)ग्राम सभा के लगभग तीन दर्जन महिलाएं पूर्व प्रधान (उपाध्याय) के नेतृत्व में कैंपियरगंज थाने पहुंची ।जहां कैंपियरगंज थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी बात बताई। अब सवाल यह उठता है कि क्या उसे गांव के तत्कालीन प्रधान को इस बात की जानकारी भी है या नहीं ।विश्व सूत्रों के अनुसार पता चला कि उसी ग्राम सभा की कुछ महिलाएं समूह में अपना पैसा जमा करती हैं। जिसको उसी गांव का निवासी नग्नते निषाद लगभग 28लाख रुपए का घोटाला किया है। जो बैंक से धोखे से निकाल लिया गया 2 साल तक यह मामला छिपा रहा। जब तक किस्त नहीं जमा हो जाता था गांव में किसी को कानों कान खबर तक नहीं था लंबा किस्त बकाया रहा जो जमा नहीं हो पा रहा था उसी के बाद यह यह मामला चर्चा में आया। ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात के दौरान अभियुक्त नगनते निषाद भी मौजूद रहा। काफी मशक्कत के बाद उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया काफी मशक्कत के बाद निष्कर्ष निकला कि इसको अभी थाने में बैठाया जाए।और इस मामले में जो और अभियुक्त हैं उनसे थाना अध्यक्ष ने बात कर अगले दिन सुबह यानी बृहस्पतिवार को 10:00 बजे हाजिर हो कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है वहीं कुछ प्रभावशाली लोग फिर करने का दबाव भी बना रहे थे लेकिन सबूत न मिलने के कारण अभी मामला जस का तस बना हुआ है वही अगले दिन समूह की महिलाओं को भी बुलाया गया है। इस मामले में अभियुक्त के परिजन भी उपस्थित रहे।क्योंकि इस लंबे घोटाले में अभी कोई ठोस सबूत की जानकारी नहीं मिल पाई है। इसलिए अगले दिन के लिए टाल दिया गया है अब देखना यह है अब देखना यह है की क्या कंपियरगंज पुलिस इस मामले में साक्षय के साथ महिलाओं को न्याय दे सकती है और अभियुक्त को के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है या नहीं।
