#यूपी एटीएस ने किया खुलासा, allibaba.Com से मंगवाते थे नोटों के लिए विशेष कागज#
लखनऊ । यूपी एटीएस ने जाली करेंसी छापकर सप्लाई करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया है। इस मामले में गिरोह का सरगना व रेलवे कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी हापुड़ निवासी गजेंद्र यादव, नई दिल्ली निवासी सिद्धार्थ झा और बुलंदशहर निवासी विजय वीर चौधरी हैं। एटीएस ने आरोपियों के पास से जाली 3.90 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए है। यह काला धंधा किराए के मकान में चल रहा था। आरोपियों के पास से फर्जी नोट छापने में इस्तेमाल होने वाली हाईटेक मशीनें, सुरक्षा थ्रेड वाले पेपर और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं।
दरअसल, यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि हापुड़ के पिलखुआ स्थित दिनेश नगर कालोनी में एक गिरोह जाली नोट की छपाई कर रहा है। साथ ही उन नोटो को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खपाने का काम चल रहा है। सूचना पर 26 जून को विशेष अभियान चलाया गया था। कार्रवाई के दौरान गजेंद्र यादव और उसके साथी सिद्धार्थ झा को भोजपुर रोड पिलखुआ के पास एक कार में जाली नोट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। मास्टर माइंड गजेंद्र यादव लाखन रेलवे स्टेशन पिलखुआ रेलवे में प्वाइंट मैन के पद तैनात है।
ऑनलाइन खरीदारी से चल रही थी छपाई
पूछताछ में गजेंद्र यादव ने बताया कि वह जाली मुद्रा की छपाई के लिए वाटरमार्क और सुरक्षा थ्रेडयुक्त विशेष पेपर विजय वीर चौधरी नामक शख्स से प्राप्त करता था। एटीएस ने विजय वीर को भी गिरफ्तार कर लिया। विजय वीर ने खुलासा किया कि वह यह कागज ऑनलाइन पोर्टल अलीबाबा. कॉम के जरिए मंगवाता था। वहीं आरोपियों ने बताया कि इस पेपर के जरिए लैपटॉप, प्रिंटर, सॉफ्टवेयर, डाई, स्याही और लेमिनेशन जैसी तकनीकों की मदद से जाली नोट तैयार किए जाते थे। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया और निजी नेटवर्क के जरिए
#विभिन्न जिलों में खपाया जा रहा था माल,हुआ बरामद*#
यूपी एटीएस ने पिलखुआ स्थित एक किराए के फ्लैट पर छापा मारकर जाली नोट छपाई का पूरा सेटअप बरामद किया है। इसमें 500 रुपये के 400 नोट, 200 रुपये के 800 नोट और 100 रुपये के 300 नोट बरामद हुए जबकि अर्धनिर्मित 500 रुपये के 5 नोट मिले। साथ ही 103 सिक्योरिटी शीट, विशेष वाटरमार्क व थ्रेड पेपर, दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, इंक बोतलें, डाई, स्प्रे, पेपर कटर, कटर ब्लेड 5 मोबाइल फोन, 2 पेन ड्राइव, एक कार बरामद किया गया है।