महाराजगंज के आनंद नगर मंडी में प्रथम दिन हुई गेहूं खरीद ,किसान हुए सम्मानित

Spread the love

सुनील पाठक,महाराजगंज,
पूर्वांचल ब्यूरो

महाराजगंज , 1 अप्रैल 25 के आनंद नगर मंडी में प्रथम दिन किसानों से गेहूं खरीद हुई। किसानों को माला पहनकर स्वागत किया गया। इससे संदेश जाता है की आनंद नगर क्षेत्र के किसान मंडी में अपना गेहूं बेचकर सरकार के योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।सरकार काफी प्रयास कर रही है की किसान इधर-उधर भटकने की बजाय मंडी में अपनी गेहूं बेचकर अच्छा मूल्य पा सकते हैं और भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं उक्त बातें मीडिया से विशेष मुलाकात के दौरान मंडी विभागीय इंचार्ज हिमालय और ए,म,ओ पवन कुमार अग्रहरी में दिया। उन्होंने बताया की प्रथम कृषक अजय प्रताप सिंह ग्राम बाजार डीह वह आनंद नगर मंडी कृषक द्वितीय शैलेंद्र प्रताप सिंह का गेहूं कर खरीद का शुभारंभ किया गया। प्रथम खरीद 34.5 कुंतल खरीद द्वितीय खरीद 38कुंतल की हुई।
वहीं पर उक्त दोनों अधिकारियों ने आनंद नगर के समस्त किसान भाइयों से अपील किया है कि अधिक से अधिक किसान भाई मंडी में आकर अपना गेहूं बेचकर इसका लाभ उठा सकते हैं। वह तो दोनों अधिकारियों ने बताया कब की धूप में ग्रामीण अंचलों में जाकर हम लोग किसानों से संपर्क कर गेहूं मंडी में बेचने के लिए संपर्क करते हैं ताकि मंडी में लक्ष्य के हिसाब से गेहूं खरीद हो सके। इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *