अमन की सिपाही ,ब्यूरो महाराजगंज
*140 कैरेट चाइनीज रामफल बरामद *
अमन की सिपाही ,ब्यूरो महाराजगंज
महाराजगंज, सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जुगोली से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने एक पिकअप में लाद कर लाई जा रही चाइनीज रामफल की बड़ी खेप बरामद कर मौके से चार व्यक्तियों को दबोच लिया। अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया गया है ।
सोनौली थाने के उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी रंजीत शाह, चंद्र प्रकाश यादव, सतीश कुमार ,व दीपक कुमार ,की एक टीम सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी इसी दौरान सामान लदी एक पिकअप आती हुई नजर आई। जिसे रोक कर जांच की गई तो उसमें रखा 140 काह चाइनीज रामफल बरामद हुआ जिसे पुलिस ने वाहन समेत जप्त करते हुए मौके से मौजूद चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान परवेज आलम व कमरे आलम निवासी धमोली थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर एवं जमाल उर्फ कल्लू कुमार निवासी सुगौली थाना सुनौली जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। उपनिरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया की पूछताछ के बाद अभियुक्त को बरामद वाहन एवं चीनी रामफल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुदूरूप कर दिया गया है।