मिशन ग्लोबल एकड़मी में हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों की शानदार प्रस्तुति

Spread the love

संवाददाता

बहेड़ी। मिशन ग्लोबल एकैडमी सिंधोरा रिछा में आज वार्षिकोत्सव आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नन्हें -नन्हें बच्चों की शानदार पेशकश ने लोगों मन जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत रिछा की अध्यक्षा श्रीमती कैसर जहां,डॉक्टर के के तिवारी, प्रधानाचार्य ,संघटक डिग्री कॉलेज रिछा ,पूर्व ब्लाक प्रमुख बहेड़ी चौधरीआराम सिंह, प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी अतुल गर्ग , समाजसेवी स्वाति कुमार , गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज के उपसभापति चौधरी नरेंद्र सिंह एवं विद्यालय संरक्षक आरके सक्सेना के दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ।सरस्वती वंदना में प्रस्तुति मानु, आमना नूर, निजालिया एवं मरियम ने पेश की। दीप्ति, सिद्धि एवं आराध्या ने प्रेयर सोंग पेश किया।’हर तरफ हर जगह हर कहीं पर है उसी का नूर’ पर पेश इस नृत्य नाटक प्रस्तुति को काफ़ी पसंद किया गया। नर्सरी क्लास के छात्र-छात्राओं अबु जर,अवनी रुपा,गौरी ,हिरा ,प्रतीक्षा एवं कार्तिक ने ‘चंदा चमके… पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त सामाजिक विषयों पर विषयों जैसे सोशल मीडिया, लिंग भेद, महिलाओं की एजुकेशन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं नाटकों के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण संदेश दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसर जहां ने अपने संबोधन में विद्यालय के छात्रों की प्रस्तुतियों की भूरि‌- भूरि प्रशंसा की। सम्मानित अतिथि चौधरी आराम सिंह एवं अतुल गर्ग ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ केके तिवारी ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सामाजिक संदेशों से परिपूर्ण बताया तथा अभिभावकों से उन संदेशों से ज्ञान प्राप्त करने के लिए कहा। विद्यालय के संरक्षक आरके सक्सेना ने अपने संबोधन में मातृशक्ति से आवाहन किया कि वह अपने बच्चों के निर्माण में महती भूमिका निभाएं क्योंकि बच्चों का भविष्य का निर्माण मां के दिए हुए नैतिक मूल्यो के माध्यम से ही हो सकता है! विद्यालय के प्रबंधक जितेन सक्सेना ने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य बीके कश्यप नेतृत्व में छात्र विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित देवल, उप प्रधानाचार्य मोबिन मलिक राजपाल सैनी, रामेंद्र पाठक, विपिन सिंह, संजय सक्सेना, सुमित सागर, आशुतोष वर्मा, राकेश कुमार, राफिया, सिदरा, निशा, अबरे जहा,कैफी, काजल गीता कश्यप, लता गंगवार, नेहा गंगवार ,रुचि, सौरभ गौड कहकशा शाजिया सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *