52वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Spread the love

लखनऊ। माहात्मा गाँधी मान्टेसरी इन्टर कालेज चौक, लखनऊ का 52वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गांधी भवन प्रेक्षाग्रह में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशल किशोर जी पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती जय देवी कौशल जी विधायक मरिहाबाद लखनऊ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रथम प्रस्तुति छात्रों द्वारा स्वागत की गई। इन्टरमीडिएट के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “दुर्गा स्तुति” ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुस्कराते, बेहरे उत्साह से लबरेज बच्चों ने जब प्रेक्षागृह में अपने हुनर की प्रस्तुति दी तो वहाँ उपस्थित इहांकों में तालियों संग उनके उत्साह को बढ़ाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति एवं नशा मुक्ति नाटक, साइबर बदाम नाटिका तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य आदि प्रमुख थे। पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। Star Student of the College का Award कक्षा 11 की छात्रा कु० गुराखीत कौर भाटिया को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा का पुरस्कार उन्नति रस्तोगी कक्षा-6, आलोक मिश्रा कक्षा-11 को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा का पुरस्कार तनिष्का टंडन कक्षा-8 एवं पलक गौतम कक्षा-9 को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहित शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्ध समिति की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *