ब्यूरो नागेश गुप्ता
बरेली, थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम परतासपुर में दलित समाज के लोगों पर दबंगों द्वारा किए गए हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के अनुसार, देर रात दबंगों ने दलित युवक राहुल के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया। इस घटना ने इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम और मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट तुरंत सक्रिय हुए। दोनों नेताओं ने पीड़ित राहुल से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और इसके बाद थाना बिथरी चैनपुर पहुंचे। भीम आर्मी ने पीड़ित की ओर से तहरीर लिखवाकर थाना प्रभारी को सौंपी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विकास बाबू एडवोकेट ने कहा, “यह घटना दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों का जीता-जागता उदाहरण है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी।”
भीम आर्मी के नेताओं ने साफ किया कि यदि अपराधियों को शीघ्र जेल नहीं भेजा गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।