बागपत के डॉक्टर विभाष राजपूत इंटरनेशनल कांफ्रेंस मे करेंगें शिरकत

Spread the love

  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग-एनएसीडी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से डाक्टर विभाष राजपूत का इंडिया मोबाइल कांग्रेस – आईएमसी 2024 में हुआ चयन
  • यूनेस्को की 46वीं विश्व धरोहर समिति बैठक 2024 के दौरान डाक्टर विभाष राजपूत के सराहनीय कार्य को देखते हुए उनका एशिया के बड़े डिजिटल प्रौद्योगिक मंच आईएमसी में किया गया चयन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार की ओर से तीन दिवसीय आईएमसी की आठवीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग-एनएसीडी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर जेएल गुप्ता ने यूनेस्को की 46वीं विश्व धरोहर समिति बैठक 2024 के दौरान डाक्टर विभाष राजपूत के सराहनीय कार्य को देखते हुए उनको इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी 2024) में नियुक्त किया है। जेएल गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय – एमईआईटीवाई डिजिटल इंडिया की विभिन्न पहलों व परियोजनाओं का प्रदर्शन करेगा। टेलीमेडिसिन और स्वास्थ्य सेवा वितरण पर इसके प्रभाव को उजागर करने के लिए ई-संजीवनी परियोजना की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस -आईएमसी एशिया में एक बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है, जिसमें तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजन किया जायेगा। डाक्टर विभाष राजपूत 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 के मध्य भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में भारत सरकार की ओर से डिजीटल इंड़िया की ई-संजीवनी परियोजना का प्रतिनिधित्व करेंगे और विश्व को भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही उपलब्धियों से अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *