महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन

Spread the love

महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज़-5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ किया गया है

। दिनांक 06.10.2024 को

लखनऊ ।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्त्व मे दिए कार्ययोजना की थीम कन्या जन्मोत्सव पर लोकबन्धु श्री राज नरायन संयुक्त चिकित्सालय, सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल एवं काकोरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हर्षोल्लास के साथ वन स्टॉप सेन्टर, लखनऊ टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवजात कन्या शिशुओं को बेबी किट, मिठाई एवं केक कट्टिंग कर मनाया गया । कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य आम जनमानस में कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। साथ ही किसी क्षेत्र में बालक/बालिका के भेदभाव जैसी कुरीति को समाप्त किया जाना व बालिकाओं को प्रत्येक स्तर पर सामान स्थान दिया जाना है। कार्यक्रम में डॉ 0 अहिरवार, डॉ0 मृदुला, नर्स गीता, डॉ 0 नीतू, डॉ0 नीलम, डॉ0 शशी, डॉ0 राजेश कुमार व वन स्टॉप सेंटर की टीम उपस्थित रही।
साथ ही सम्बन्धित समस्याओं व मुद्दों तथा साइबर सुरक्षा, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता, हेल्पलाइन नम्बर स्किलिंग पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की यथा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य ,स्पॉन्सरशिप योजना था बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग की योजनाओ तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित समस्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *