हरियाणा : पलवल पहुंचीं भाजपा नेता स्वाति सिंह ने कहा, ‘अधर्म पर धर्म की होगी जीत’
पलवल, 8 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता स्वाति सिंह रविवार को हरियाणा के पलवल में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत होगी।
चुनावी राज्य हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी सिलसिले में भाजपा नेता एवं यूपी सरकार की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह पलवल पहुंचीं और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भी वह शामिल हुईं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, आज भाजपा कार्यालय का उद्घाटन है। हमने ईश्वर को याद करके इसका शुभारंभ किया। उन्होंने मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पलवल की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा, ये हमारी जीत के आगाज को दिखाता है।
स्वाति सिंह ने कहा कि मैं जिस धरती पर खड़ी हूं, वहां श्री कृष्ण ने गीता का पाठ सुनाया था और जिस धरती से आई हूं, वहां पर भगवान ने जन्म लिया था।
जिस तरह उन्होंने यहां गीता का पाठ सुना कर अधर्म पर धर्म की जीत दिलाई। उसी तरह पलवल में भी भाजपा की जीत होगी।
स्वाति सिंह ने पलवल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसको लेकर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज पार्टी कार्यालय पलवल पर युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राजस्थान हिमांशु शर्मा, हरियाणा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री देवांश गौंड के साथ सम्मिलित हुई एवं सभी पदाधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।”
इसके अलावा उन्होंने लिखा, “विधानसभा पलवल के मंडल धतीर गांव मे त्रिलोक जिला संघ कार्यवाह एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय डागर के आवास पर पहुंचकर हिमांशु शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राजस्थान एवं अन्य कार्यकर्ता बंधुओं के साथ सहभोज किया।”
गौरतलब है कि सीएम नायब सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा शासित हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। इसके नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।