बरेली 3 मई । व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए एक सकारात्मक सोच वाली सरकार की आवश्यकता पड़ती है। उद्योगपतियों को और व्यवसाईयों को निरंतर गाली देने वाले और उनकी निंदा करने वाले दल कभी भी उद्यमियों और व्यापारियों के हितैषी नहीं हो सकते। यह कहना था राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सांघी जी का जो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा व्यापारी और उद्यमी राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ है परंतु विगत सरकारों ने केवल उनका दोहन किया है और उनके द्वारा बनाए गए कर ढांचे व्यापारियों का उत्पीड़न करने के लिए पर्याप्त थे । मोदी सरकार ने दृढ़ता के साथ जीएसटी लगाया ।आज जीएसटी व्यापारियों का पसंदीदा कर प्रणाली के रूप में उभर कर आया है और इस माह देश को सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार करोड़ जीएसटी संग्रह के रूप में व्यापारियों ने दिया है । प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी सकारात्मक है । इसी कारण राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के जान, माल ,प्लाट आदि की सुरक्षा वर्तमान शासन में ही संभव है इसलिए इस बार व्यापारियों ने ठाना है कि भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताएगे। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि व्यापार मंडल का फोकस वोट की परसेंटेज को बढ़ाने पर रहेगा। व्यापारी, उनके कर्मचारी और उनके यहां आने वाले ग्राहकों को प्रेरित किया जाएगा कि वोटिंग अवश्य करें। लखनऊ से पधारे राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य देवेश रस्तोगी ने सुनील सांघी जी का जीवन परिचय बताया और व्यापारी कल्याण बोर्ड की प्राथमिकताओं को बताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बरेली लोकसभा से प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, आंवला लोकसभा से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव चान्दना, दुर्गेश खटवानी, विपिन गुप्ता, मनमोहन सब्बरवाल ,शिरीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, समित अग्रवाल, अतुल गुप्ता ,श्याम मिठवानी ,मोहसिन आलम, राकेश नरूला, श्याम कृष्ण, मनोज खटवानी, रचित गुप्ता आदि थे।
Related Posts
मिलक एसपी पहुंचे अचानक मिलक थाने,मचा हड़कंप
- Komal
- July 17, 2024
- 0
आरक्षी भर्ती: चौथे दिन 6286 ने दी लिखित परीक्षा
- Komal
- August 31, 2024
- 0
प्राथमिक विद्यालय अलीनगरखुर्द बिजनौर, सरोजिनी
- Komal
- August 18, 2024
- 0