हाथों में तिरंगा और ज़बान पर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद का नारा

Spread the love

15 अगस्त पर बहेड़ी में प्रेस क्लब ने निकाला शांति मार्च
संवाददाता
बहेड़ी।यौमे आज़ादी की सुबह हाथों में तिरंगा उठाए लोगों की टोली.न मज़हब की दीवार और न जाति का बंधन.न कोई छोटा न कोई बड़ा.सभी की ज़बान पर एक ही नारा-हिंदुस्तान ज़िंदाबाद
यह नज़ारा था,प्रेस क्लब के शांति मार्च का.क़दम से क़दम और कंधे से कंधा मिलाए लोग चल रहे थे.सबके चेहरों पर एक अजब सी खुशी.हो क्यों न.वह खुशी तो सबसे अहम जो है,अपने देश की आज़ादी की खुशी.आज़ादी का जश्न मनाने की शुरुआत आज सबने शांति मार्च से की.सबने एक ही सन्देश दिया,हम एक हैं,और एक रहेंगे.
प्रेस क्लब के शांति मार्च को आज सुबह एसडीएम, बहेड़ी रतनिका श्रीवास्तव और सीओ,बहेड़ी अरुण कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया.नैनीताल रोड होते हुए शांति मार्च तहसील परिसर पहुंचा,जहाँ सभी लोग ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए.एसडीएम ने झंडा फहराया.
शांति मार्च में मुख्य रूप से हाफ़िज़ अनवार अहमद,जे एंड ए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीएमडी सलीम अख्तर,वरिष्ठ समाजसेवी सलीक कातिब,व्यापार मंडल के सलीम रहबर,रितीन गोयल,वसीम आइडिया, फर्रुख वाजिद,नाज़िम अनीस,मोहम्मद फैज़ान,सईद शेरी,बीजेपी नेता राहुल गुप्ता,समाजसेवी शादाब मुनीम,
और पत्रकारों में मुम्ताज़ अली,अब्दुल वाजिद,अयाज़ खाँ,राम पाल एडवोकेट, शाहिद अंसारी,हेमंत डंग,राजेश कश्यप, विशाल अली खां,मनोज गंगवार,सुरजीत गंगवार,हलवी,ततहीर अहमद,अनीता और शुऐब आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *