गोविंद अपने भक्त की रक्षा अवश्य करते हैं:मधुर गोपाल दास शास्त्री

Spread the love

बहेड़ी में चल रही श्रीमद भागवत कथा

संवाददाता
बहेड़ी।मशहूर कथा व्यास पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री ने कहा कि गोविंद की जिस भक्त पर नज़र पड़ जाती है,फिर वह संसार का नहीं रहता.उसके सारे कष्ट प्रभु हर लेते हैं.मनुष्य को प्रभु की कृपा पाने के लिए सच्चे मन से उसका नमन करना होता है.श्री कृष्ण ने अपने सखाओं की रक्षा दलदल में उतरकर भी की.
शास्त्री जी यहां चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान श्रोताओं से रु-ब-रु थे. श्री कृष्ण की बाल अवस्था और उनकी लीलाओं का मंत्र मुग्ध कर देने वाला वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह भगवान की आभा और स्वरूप को देखकर कालिया नाग के दूत और रक्षक नन्हे से कन्हैया पर हमला नहीं कर पाए,सिर्फ उनको पलक झपकाए बिना निहारते रह गए.
कथा के दौरान भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर बच्चे भी झूमने लगे.प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ.कथा के आयोजन में भक्त-भक्ति समिति के मिथलेश कुमार श्रीवास्तव,रमेश कुमार सिंह,अवधेश सक्सेना,गोपाल जी,अजय कुमार सिंह,मंगनी मिश्रा,सोमपाल सिंह,शालू चौधरी,प्रदीप चौधरी,चौधरी अतर सिंह,चौधरी रामेंद्र सिंह आदि ने श्रोताओं की सेवा में अहम भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *