में निभाई सक्रिय भूमिका:डीएम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज़िलाधिकारी, बरेली रविन्द्र कुमार का सम्बोधन
वरिष्ठ संवाददाता
बरेली।ज़िलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में बरेली के लोगों ने हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,और देश के लिए कुर्बान हो गए.1857 की क्रांति का मूर्त रूप खान बहादुर खान का दरगाह जेल में है.1921-1922 के असहयोग आंदोलन में बरेली की अहम भूमिका रही,और 1920 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यहां आए थे.1930 के सविनय अविज्ञा आंदोलन में यहां के लोगों ने आगे आकर भूमिका निभाई,और फिर 1942 में जब अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन हुआ,तो यहां के सैकड़ों लोग जेल गए.
ज़िलाधिकारी आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए प्रशासनिक मशीनरी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन का कोई भी अटका प्रशासनिक काम तुरंत कर देने की अपील की.कहा कि ऐसा करके हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
डीएम,बरेली ने लोगों से अपील की कि वह झंडे को सम्मान के साथ लगाएं,और कहीं ज़मीन पर पड़ा दिखने पर उसे उठाकर सम्मान के साथ रखें.इससे पूर्व ज़िलाधिकारी ने झंडा फहराया,और राष्ट्रगान हुआ.