अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी परिवार सहित चित्रकूट धाम में किया भव्य दर्शन ।
चित्रकूट धाम कर्वी :
विस्तार :
अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार मानवाधिकार परिषद के प्रदेश एस के द्विवेदी परिवार के साथ प्रिय भतीजे रत्तनेश द्विवेदी के आवास पर पहुँचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया । तथा भागवत राम की तपोस्थली भूमि चित्रकूट मे भगवान महादेव की महिमा अपरम्पार है, तीर्थो के तीर्थ प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट राजा भगवान शिव को माना जाता है , प्रभु श्रीराम ने उनकी आज्ञा के बाद ही चित्रकूट में निवास किया था, मंदाकिनी नदी के रामघाट पर महाराजा धिराज मत्यगजेन्द्र नाथ का भव्य मंदिर बना हुआ है जहां पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते है, मंदिर में चार शिवलिंग स्थापित है जिसका बहुत्व महत्व माना जाता है यहाँ पर ब्रम्हा जी ने स्वयं शिवलिंग की स्थापना की थी, मान्यता यह भी है कि सावन के महीने में इस मंदिर में जल चढ़ाने से मनचाहा वरदान प्राप्त होते है । कामदगिरि चित्रकूट धाम का मुख्य पवित्र स्थान हे, जो सभी इच्छाओ और कामनाओ को पूरा करता है, माना जाता है कि यह स्थान अपने बनवास काल में श्रीराम, सीता , लक्ष्मण जी का निवास स्थल रहा है , कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने से लोगो की सभी मनोकामना पूर्ण होती है, कामदगिरी के मुख्य देव भगवान कामता नाथ है ।
चित्रकूट धाम में परिवार सहित मंदाकिनी नदी में स्नानकर कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया तथा कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा कर भगवान कामता नाथ का दर्शन किया ,साथ में उच्च न्यायलय अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी ,शशी तिवारी , रतनेश द्विवेदी , कामना द्विवेदी , क्षमा तिवारी , पुष्पा द्विवेदी , सरोज द्विवेदी सहित परिवार के सभी सदस्यगण ने मिलकर क्षमायाचना सहित आशीवाद ग्रहण किया ।