डीएम ने गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर कराई क्राप कटिंग

Spread the love

“डीएम ने गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर कराई क्राप कटिंग”

“किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने की किया अपील”
(राकेश कुमार धुरिया प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तहसील पट्टी, विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के अंतर्गत ग्राम खभोर में गेहूं की फसल के उत्पादन जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम खभोर में राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान साकिर अली के खेत पर पहुंचकर अपने सामने क्षेत्रफल 43.30 वर्ग मीटर गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा तौल भी कराया गया जो 14 किलो 680 ग्राम निकला। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसान भाई गेहूं बेचें ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु. 2275 प्रति कुंतल निर्धारित है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपने खेतों में फसल के अवशेषों को ना जलाने की भी अपील किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान भाइयों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आगामी 25 मई 2024 को अपने व आसपास के लोगों को मतदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर रह रहे हैं उनको फोन के माध्यम से वार्ता कर मतदान करने के लिए कहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह , अपर सांख्यिकी अधिकारी करुणेश यादव, नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्याम नारायण तिवारी, लेखपाल मनोज, कमल सहित किसान भाई मौजूद रहे। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा दी गई है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *