छठवृत्ति महिला का खोया हुआ सामान मिला वापस ,ट्रैफिक पुलिस को कहा धन्यवाद

Spread the love

गोरखपुर ,सुनील पाठक ब्यूरो,

गोरखपुर, 30 ,10, 25,जनपद में आज छटवृत्ति महिला का खोया हुआ सामान वापस मिल गया। आज दिन में 1:30 बजे मोहरीपुर की महिला माया देवी पति हीरालाल शर्मा गोरखपुर शहर में अपनी बच्चियों के साथ किसी काम से आई थी। शिकायत दर्ज करने के बाद भी घंटे भर में मशक्कत करना पड़ा। महिला और बच्ची खड़ी रही और बरसात में भीगती रही उधर से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सुनील हलदर ने देखकर उनकी बातों को पूछा और उनका सहयोग किया। पीड़ित महिला अपनी बच्चियों के साथ धर्मशाला से कल के तरफ जा रही थी।कुछ सामान होने के कारण ड्राइवर ने कहा सामान पीछे रख दो तरंग चौराहे पर पहुंची ड्राइवर को पैसा देने के बाद सामान भूल गई ।महिला ट्रैफिक ऑफिस पहुंची।और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहां से शहर में अनाउंस कराया गया ट्रैफिक ऑफिस का अमाउंट सुनकर ऑटो ड्राइवर उसके बोले सामान और उसमें रखे ₹2000 ट्रैफिक सिपाही उमेश निषाद और उनके सहयोगी होमगार्ड रिपु दमन शुक्ला सहयोग किया । और पीड़ित महिला का सामान सब कुशल मिल गया।और ट्रैफिक सिपाही में ड्राइवर का नंबर ले लिया। उसके बाद महिला और बच्चियों को बुलाकर उनका सामान उनको सौंप दिया गया।जो तस्वीर में देखी जा सकती है अब सवाल यह उठता है यह मुख्यमंत्री का शहर है और हर ऑटो ड्राइवर चोर और उचक्का नहीं हो सकता। अभी धरती पर बहुत सारे ऐसे लोग पड़े हुए हैं जो इमानदारी के प्रतीक हैं और ऐसे भी ड्राइवर है जो यात्रियों के छूटे हुए सामान को लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *