प्रयागराज। शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में पत्रकार एल.एन. सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल माँ-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजेता पत्नी शौकत अली और साहिल पुत्र शौकत अली, निवासी 12/14 एमजी रोड, हर्ष होटल के सामने, सागर पेशा, थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर 27 अक्टूबर 2025 को रोडवेज बस स्टैंड के पास से दोनों को दबोचा गया। उन्हें पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है।शुरुआती जांच में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। विजेता और साहिल ने बयान दिया कि वे हत्या के वक्त पत्रकार एल.एन. सिंह को बचाने की कोशिश कर रहे थे और घटनास्थल पर मौजूद विशाल हरिजन को रोकने की कोशिश कर रहे थे।हालांकि, पुलिस द्वारा जब साहिल का मोबाइल फोन जांचा गया तो उसमें मिली वीडियो फुटेज ने पूरे मामले का सच सामने ला दिया। फुटेज में यह स्पष्ट दिखा कि न तो माँ-बेटे ने पत्रकार को बचाने की कोशिश की और न ही हत्या के वक्त किसी तरह का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक, इससे यह साफ हो गया कि दोनों हत्या की साजिश में शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, साहिल का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। वर्ष 2023 में उस पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।
पत्रकार एल.एन. सिंह हत्याकांड: माँ-बेटे की साजिश बेनकाब, दोनों गिरफ्तार
