इटावा पुलिसकर्मी की इस ईमानदारी को जान कहेंगे वाह-वाह

Spread the love

*गश्त के दौरान मिले पर्स में रखें पाँच लाख रू के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान को लौटाया
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
*महिला व परिजनों ने इटावा पुलिस का हार्दिक आभार जताया

जसवंतनगर।पुलिस हर जगह अपनी ड्यूटी बजाती है कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की बदनामी भी होती है मगर पुलिस की मानवता समय-समय पर सामाजिक सरोकार भी निभाती है इससे लोगों को प्रेरणा भी लेनी चाहिए।इसी कड़ी में शनिवार शाम को बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कर्मी रवि देव एवं अजय कुमार फैंटम मोबाइल पर गश्त के दौरान भ्रमणशील थे।तभी बलरई नहर पुल के पास सड़क किनारे एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला।पर्स में सोने के जेवरात,दो मोबाइल फोन, तीन हजार रू सभी की कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपए एवं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए।पर्स में रखें प्रपत्रों पर अंकित मोबाइल नंबरों के आधार पर संपर्क कर पर्स की पहचान श्रीमती रामदेवी पत्नी श्रीकृष्ण राजपूत निवासी ग्राम समाराम का पुरवा थाना दिबियापुर जिला औरैया के रूप में की गई।पुलिस द्वारा उक्त महिला को तत्काल बुलवाकर पर्स में रखे गए समस्त सामान को चेक कराकर सुपुर्द किया गया।अपने खोए हुए कीमती सामान की वजह से माथे पर चिंता की लकीरों से घिरी महिला को जब खोया हुआ सामान पर्स सहित मिला तो उसका चेहरा खुशी से खिल गया।घटना के संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा महिला से वार्ता की गई।महिला राम देवी व उसके परिवार ने इटावा पुलिस की तत्परता ईमानदारी एवं सेवाभाव के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।इटावा पुलिस की इस ईमानदारी, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के लिए राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी खुलकर सराहना की।वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले आरक्षियों को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य कार्मिकों में भी उत्साह व्याप्त हुआ।यह कार्यवाही न केवल पुलिस की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ करती है बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत बनाती है।

फोटो: खोए हुए पर्स को महिला को लौटाते पुलिसकर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *