सुनील पाठक ,पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर,
गोरखपुर,9 अगस्त 2025, भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चमन प्रधान के आदेश पर गोरखपुर (युवा मंडल अध्यक्ष ,गणेश पटेल) अपने पद से हटाए गए। संगठन में मात्र एक सदस्य बन कर रहेंगे। इस मामले में इनका एक ऑडियो भी (रोहटा )ग्रुप में वायरल हो चुका है। पता यह भी चला है कि यह जिंन संगठनों में रहे हैं सिर्फ यही काम करते रहे।यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष ने स्वयं दिया है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक टेलीफोन वार्ता के दौरान कहा की काफी शिकायत मिल रही थी की गणेश पटेल की अपने थाने आसपास पीड़ितों से संगठन के सहयोग के नाम पर पीड़ितों से धन उगाही करते थे। यहां तक की राष्ट्रीय अध्यक्ष से गुमराह कर बैनर लगवाने के नाम पर धन उगाही किए ।संगठन के विस्तारीकरण कारण के नाम पर कोई काम नहीं। और ना ही मंडल में युवाओं का चयन हो पाया। संगठन के नाम पर गलत कार्य करते हुए इन पर पुलिसिया कार्रवाई हुई है। जिससे संगठन का छवि खराब हो रहा था। आज से अगर संगठन के नाम पर कोई भी समाज विरोधी काम करते हैं तो यह स्वयं जिम्मेदार होंगे। चर्चा यह भी है कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो को भी दोषारोपण करते रहते थे। और अनायास देर रात्रि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी को फोन किया करते थे। जो नियम विरुद्ध है।
