प्रदेश सचिव काजी तारिक अली तथा चौधरी शोएब क्षेत्रीय मंत्री युवा राष्ट्रीय लोकदल गांव गांव घूम लोगों को जोड़ने का कर रहे काम

Spread the love

मोहम्मद परवेज़- ब्यूरो

बिजनौर, किरतपुर। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी के प्रदेश सचिव काजी तारिक अली तथा चौधरी शोएब क्षेत्रीय मंत्री युवा राष्ट्रीय लोकदल गांव गांव घूम रहे हैं भीषण गर्मी के परवाह किए बिना दोनों नेता अपनी टीम के साथ मुस्लिम समाज के घर घर जाकर उन्हें समझा रहे हैं कि पार्टी के संस्थापक भारत रत्न चौधरी चरण सिंह उनके पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा मुस्लिम जाट फैक्टर पर काम किया है जिसे जयंत चौधरी अमली जामा पहनाते हुए आगे बढ़ा रहे हैं पार्टी मुसलमानों को कभी वोट बैंक नहीं समझती जबकि अन्य विपक्षी दल ने आजादी से लेकर अब तक मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है मुस्लिमों को चाहिए कि वै ऐसी राजनीतिक दल में रहे जहां पर उन्हें दरिया ना बिछानी पड़े इसके विपरीत उन्हें पार्टी हाई कमान के साथ मंच पर स्थान मिले पार्टी हाई कमान जयंत चौधरी हमेशा से मुस्लिम समाज के लोगों को तरजीह देते हैं हमारी पार्टी 1974 में स्थापित हुई थी जो लगातार कुनबा बढ़ाती जा रही है हमारी पार्टी राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टी है जो देश के महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय है पहले इसका चुनाव चिन्ह हल जोत ता किसान था रालोद नेताओं ने क्षेत्र के ग्राम उमरी कला विधानसभा नहटौर में तथा बसी किरतपुर में मुसलमानों को समझाया कि उन्हें केंद्र में चल रही है भाजपा की सरकार 36 दलों के गठबंधन से चल रही है और लोक दल भी उसमें शामिल है जयंत चौधरी सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त है उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिर्फ रालोद की सर गर्मी रहती है अन्य विपक्षीय पार्टियों में राज्य स्तरीय नेता सिर्फ चुनाव के वक्त दिखाई देते हैं जबकि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं
काजी तारिक अली तथा चौधरी शोएब ने ग्रामों में तथा शहरों में सेकडो मुस्लिमों को रालोद की सदस्यता दिलाई। इस अवसर जगबीर सिंह,संदीप चौधरी, वहाजुद्दीन,मुकीम,शहरफत,आदि मौजूद रहे। सदस्यता लेने वालों में मोहम्मद गाजी, मोहम्मद फहीम, प्रशांत,नासिर हुसैन,इंतजार, दिलशाद अली, मुबारक अली, इमरान अहमद, शबाहत हुसैन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद खालिद, मुक्तादिर सूरह अलम, आफताब अली, उमर खान, नौशाद अहमद, खलील अहमद, सुनील त्यागी, ग्राम ऊमरी कला तथा मोहम्मद सलीम, दिलशाद अहमद, मोइन अहमद, रमीम अहमद फरहान खान जाकिर हुसैन बब्बू सनी सिंह, हमराज चौधरी, फारुक खान, अल्तमश खान, तलाल अहमद, शान मोहम्मद, रेहान मोहम्मद, अहमद, कुदरत अल्लाह, अल साहब, अबूजर, आदि सैकड़ो मुस्लिमों ने रालोद की सदस्यता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *