“थानाध्यक्ष देल्हूपुर ने पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता और उनके परिजनों को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी, शासन-प्रशासन कृपया संज्ञान ले”
लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र “न्यूज़ मूवमेन्ट” के प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार देल्हूपुर बाजार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता और उनके परिजनों को आज शनिवार 12 अप्रैल 2025 को दोपहर दो बजे एक निर्विवाद जमीनी मामले में मुकदमा दर्ज कर फंसाने की सरेआम थमकी दी। पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के सीयूजी नंबर पर प्रकरण की जानकारी दे दी है। पत्रकार ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों से प्रकरण का संज्ञान लेने की अपील करते हुए देल्हूपुर ग्राम सभा के भूमाफिया लोगों के विरुद्ध ग्राम सभा देल्हूपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, सीनियर बेसिक विद्यालय, तालाब, नवीन परती, बंजर, आबादी के नाम पर 5 बीघा ज़मीन जिसकी कीमत कई करोड़ है, राज्स्व विभाग द्वारा नाप कराकर मुक्त कराए जाने की मांग की है।
प्रकरण की सूचना पुलिस महानिदेशक, एडीजी जोन प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के सीयूजी नंबर व्हाट्सएप्प पर आवश्यक दस्तावेज प्रेषित कर प्रकरण का संज्ञान लेने की अपील किया है।
उल्लेखनीय है कि इसी आबादी की जमीन को लेकर विगत 24 जून 2022 को देल्हूपुर पुलिस द्वारा थाना मान्धाता में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता सहित कुल 8 परिजनों के विरुद्ध फर्जी एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 200/2022 दर्ज किया है। जबकि एफआईआर में जिस हरिजन दीपक कुमार का दर्शाया गया है, वह विवाद के समय अपने घर पर था। जिसका आडियो सहित वीडियो बयान पत्रकार के पास है। जो न्यायालय में साक्ष्य के रूप में रखा जाएगा। प्रकरण को साक्ष्य सहित उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। पत्रकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि माननीय न्यायालय द्वारा फर्जी एससी एसटी एक्ट में दर्ज कराने वाले के साथ भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोरतम यथोचित कार्यवाही न्यायालय एवं शासन, प्रशासन द्वारा भविष्य में अवश्य की जाएगी। पत्रकार ने अपने और परिजनों के जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
थानाध्यक्ष देल्हूपुर ने पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता और उनके परिजनों को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी, शासन-प्रशासन
