अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आई.सी. एफ.एफ.-2025 का तीसरा दिन अभिनेता इमरान खान, अभिनेत्री

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आई.सी. एफ.एफ.-2025 का तीसरा दिन अभिनेता इमरान खान, अभिनेत्री कनिका सदानंद एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने बढ़ाई समारोह की रोनक नैतिक व चारित्रिक गुणों को बढ़ावा देने में असरदार साबित हो रही है शिक्षात्मक बाल फिल्में

लखनऊ, 9 अप्रैल । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में बल रहे 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी. एफ.एफ.-2025) का तीरारा दिन विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 12,000 छात्रों की गहमा-गहगी व चहल-पहल से परिपूर्ण रहा एवं सभी ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया। इरासे पहले दीप प्रज्वलन समारोह के साथ आई सी.एफ. एफ.-2025 के तीसरे दिन का शुभारम्भ हुआ तो वहीं दूसरी ओर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे अभिनेता इमरान खान, अभिनेत्री कनिका सदानंद एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने समारोह की भव्यता में चार चाँद लगा दिये। टीची एवं फिल्म जगत की इन लोकप्रिय हस्तियों से मिलने उनसे बातचीत करने व हाथ मिलाने के लिए छात्रों में होड़ लगी रही। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 7 से 13 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अनार्गत हजारों बच्चों ने आज लायन स्पिरिट, बैलेन्स इन एक्शन, कैच भी इफ यू कैन, बियोन्ड द विंडो, पलाइंग व्हील्ला, डार्कनेस, टेम्बो एण्ड द किंगफिशिर, द मैजिक ऑफ सांता क्लाज, मदरलेरा चाइल्ड, बड़े काम की चीज, जन्मदिन का लड्द, नजरिया, फाइन्डिंग हैप्पीनेस, जिम्मेदारी, डान्सेज विद चिकन्स, द मेजर किड, सबक, माई वंडर गैण्डपा, द डाग एण्ड चाइल्ड, द मिस्टीरियरा शेफर्ड, ये किसका जहान, एक खत मैकाले के नाम आदि अनेकों मनोरंजन से भरपूर उत्कृष्ट फिल्मों का आनन्द उठाया। फिल्म देखने के बाद अधिकाश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि विद्यालय में नैतिक शिक्षा के पीरियड को तो हम हंसी में उड़ा देते है लेकिन बाल फिल्मों के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है। एक अन्य छात्र ने कहा कि परीक्षाओं के बाद मनोरजन तर सबसे अच्छा मौका है, जिसके लिए अभिभावकों को भी कोई एतराज नहीं हो सकता। कुछ ऐसे ही विचार अन्य बच्चों के भी रहे जिन्होंने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल अत्यन्त मनोरंजक व शिक्षाप्रद है।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्ग महोत्सव के अन्तर्गत आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में फिल्म एवं टीवी जगत के लोकप्रिय कलाकार पत्रकारों से रूबरू हुए और इस आयोजन पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनेता श्री इमरान खान ने कहा कि सी.एम.एड का यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल छात्रों व युवा पीढ़ी को शिक्षाप्रद फिल्मों के माध्यम से अच्छाई की राह पर बढ़ने की प्रेरणा दे ही रहा है। अभिनेत्री सुश्री कनिका सदानंद का कहना था कि शिक्षात्मक फिल्में बालकों के कोमल मस्तिष्क पर सकारात्मक व गहरा प्रभाव डालेंगी और उनमें महान बनने के विचार पैदा करेगी। इस आयोजन ने सामाजिक जागरूकता की अमिट छाप छोड़ी है। इस अवसर पर बाल कलाकार आरव शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशसा की।

फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री आर के सिंह ने बताया कि यह बाल फिल्मोत्सव छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। आई सी एफ एफ-2025 के चौथे दिन के उद्‌द्घाटन कल 10 अप्रैल, वृहस्पतिवार को प्रात. 9.0 बजे सी.एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री शिवांगी बाजपेयी एवं अभिनेता श्री अशोक पुरी व अनिल रस्तोगी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *