खबर राजधानी लखनऊ से है जहाँ सरोजनी नगर थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय टप्पेबाज को गिरफ्तार के उसके कब्जे से नोट व अखबारी कागज से मिक्स दो गड्डी बरामद किया।
इसके अलावा शतिर टप्पेबाज के पास से एक फर्जी आधार कार्ड एवं उसके असली नाम सरफराज अहमद के नाम से असली आधार कार्ड सहित दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े टप्पेबाज का नाम सरफराज पुत्र अयाज अहमद है जो कि पश्चिमी दिल्ली के नरेला जिला बवाना थाना क्षेत्र को निवासी है।
जो अखबारी कागज की गड्डी के आगे पीछे 500 का नोट लगाकर रेलवे स्टेशन व भीडभाड़ क्षेत्रों मे यह बात कह कर राहगीरों को निशाना बनाता था कि हम लोग मजदूर हैं कंपनी मालिक ने हम लोगों का पैसा नहीं दिया इसलिए हम लोगों ने वहाँ कंपनी की तिजोरी से रूपों की गाड़ी चुराए हैं और एक लाख रुपये की गड्डी मात्र 70 हजार रुपये में दे देंगे।
इस तरह लोगों को झांसी में लेकर अभियुक्त उनके पैसे मोबाइल इत्यादि लेकर फरार हो जाता था।
पुलिस के हत्थे चढ़े टप्पेबाज के एक और शातिर टप्पेबाज का नाम सामने आया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।