ब्रह्मांड की आवाज, पूर्वांचल ब्यूरो, सुनील पाठक,
संत कबीर नगर, मेहदावल, तहसील क्षेत्र केसरकारी कार्य के दौरान हुए बढ़या बाबू में राजस्व टीम पर पैमाइश के दौरान हमले को लेकर छठवें दिन भी धरना जारी है लेकिन जिम्मेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आपको बताते चलें यह कार्य सरकारी जनहित में खेल के मैदान के पैमाइश का मामला था इस दौरान राजस्व टीम पर हमला किया गया ।प्राप्त सूचना के अनुसार यूप जिला अधिकारी मेहदावल द्वारा जिलाधिकारी संत कबीर नगर से संघ के पदाधिकारी का वार्ता 6,12,24 को कराया गया परंतु वार्ता विफल रहा। लेखपाल संघ जिला प्रशासन से मांग किया है कि जिले के संगठन के निर्देश पर आरोपियों पर समुचित विधिक कार्रवाई होने तक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर आरोप में विरुद्ध कार्रवाई किया जाए अन्यथा धरना जारी रहेगा।