राष्ट्र के ख़ज़ाने भरने वाले वैश्य समाज को नहीं मिला राजनीतिक प्रतिनिधित्व

Spread the love

पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बयान किया दर्द
भारतीय वैश्य समाज का मंडलीय सम्मेलन

ब्यूरो नागेश गुप्ता

बरेली 24 नवंबर। वैश्य समाज निरंतर मेहनत करता है, रात दिन एक करके अपने व्यापार, अपने पेशे या अपनी सेवा के माध्यम से समाज की सेवा भी करता है और राष्ट्र के खजाने को भी भरता है फिर भी वह अपनी जगह राजनीतिक दलों के मध्य नहीं बना पा रहा है l उसका सबसे बड़ा कारण वैश्य समाज के उपवर्गों का अलग-अलग होना है यह कहना था बदायूं से पधारे पूर्व मंत्री व विधायक महेश चंद्र गुप्ता का जो भारतीय वैश्य महासम्मेलन के मंडलीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि वैश्य उप वर्ग यदि एकत्रित हो जाए तो 17% भागीदारी वैश्य समाज की होनी चाहिए जो वर्तमान में बहुत कम है ।
आगरा से विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि वैश्य समाज की ओर संपूर्ण समाज आशा भरी निगाहों से देखता है और उनका अनुसरण भी करता है इसलिए नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, दयावान बनाना और परोपकार के काम में लगाने की जिम्मेदारी वैश्य अभिभावकों को उठानी होगी तभी एकता की मिसाल कायम की जा सकती है । भौतिकता, अवसरवाद, समाज को तोड़ने का काम करती है। इनसे दूर रहने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा की स्थापना का उद्देश्य वैश्य समाज की एकता को बढ़ाने के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखना है की कोई भी सजातीय बंधु यदि किसी अभाव में है तो संपूर्ण समाज उसकी कठिनाई में उसके साथ खड़ा हो ।जिस दिन समाज में दूसरे के प्रति चिंता की जाने लगेगी उसी दिन समाज एकत्र भी होगा और कोई भी राजनीतिक दल हमारी अवहेलना नहीं कर पाएगा ।स्वागत अध्यक्ष व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरेली का सौभाग्य है कि इतने बड़े संगठन की पहली औपचारिक बैठक नाथ नगरी बरेली से प्रारंभ हो रही है और संपूर्ण भारत से आज इसमें प्रतिनिधि पधारे हैं । वह दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वैश्य संगठित होंगे और जिसकी गूंज भारत का हर राजनीतिक दल महसूस करेगा। सम्मेलन में बरेली के मुरारी लाल अग्रवाल, प्रोफेसर डॉक्टर कृष्ण बल्लभ वार्ष्णेय, किप्स परिवार के देवेंद्र खंडेलवाल, ट्रांसपोर्टर केशव गुप्ता, कत्था फैक्टरी के महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल ,प्रमुख मारवाड़ी समाजसेवी रामदयाल मोहता ,व्यवसायी रविकांत बूवना, व महावीर जायसवाल का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, विवेक गुप्ता चेयरमैन जैथरा एटा, राजीव गुप्ता चेयरमैन जसराना फिरोजाबाद, राजेश शंकर राजू चेयरमैन बहजोई, मुंबई से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बल्लभ खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, अवधेश अग्रवाल डब्बू कैलाश मित्तल, अनिल गुप्ता, डॉ नवनीत वार्ष्णेय, भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष राज अग्रवाल, एडवोकेट दिनेश दद्दा ,प्रेम प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश जसोरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *