संवाददाता
बहेड़ी।रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन दो फाड़ हो गई.एसोसिएशन के एक धड़े ने हाजी अतहर हुसैन नियाज़ी को अपना अध्यक्ष चुन लिया.रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन के नाम से बने इस संगठन ने 45 राइस मिलर्स का अपने साथ होने का दावा किया है.
रफ़ीक इंडस्ट्रीज़ पर हुई बैठक बाबू ज़ुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई.बैठक में खलीक अहमद को संयोजक,नदीम अहमद गुड्डू व हाजी अब्दुल अलीम को उपाध्यक्ष चुना गया.महासचिव की ज़िम्मेदारी अब्दुल माजिद को दी गई.रोहित हुसैन और हाजी कफील अहमद को सचिव का चार्ज मिला,जबकि कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद बनाए गए.
बैठक का संचालन हसीन अहमद ने किया.