शिक्षक दिवस पर काल्विन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद पाण्डेय का अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र व पेन देकर किया गया सम्मान ।
लखनऊ : तेलीबाग 05 सितम्बर दिन गुरुवार को राजीवनगर काल्विन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद पाण्डेय का अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष / भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी के द्वारा अंग वस्त्र व पेन देकर सम्मानित किया तथा अपने शब्दो में कहा कि, शिक्षक की महिमा को ,
शब्दो में कैसे बताऊँ ।
वो तो अनमोल है ,
जिससे मै ज्ञान का उपहार पाऊँ । एक अच्छा शिक्षक जीवन के लिए एक दिशा दिखाता है जो अज्ञानता के अन्धकार को दूर करता , उनकी बुद्धिमता और ज्ञान से हम अपने सपने की ओर बढ़ते है , उनकी शिक्षा से हम सीखते है जीवन के मूल्यो एवं नैतिकता , वे हमें अच्छे नागरिक बनने में मदद करते , और समाज के लिए उपयोगी बनाते , शिक्षक का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि वे हमें ज्ञान और बुद्धिमता की ओर ले जाते है , उनकी कृपा से हम अपने जीवन को सफल बनाते , तथा उनका आभार हमेशा अपने विद्यार्थी पर बना रहता है, एक अच्छा शिक्षक जीवन के लिए एक अनमोल उपहार है , जो हमें , अनुभव और सफलता की ओर ले जाता है , उनकी शिक्षा से हम अपने सपनो को पूरा करते है तथा जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है , उनकी कृपा से हम अपने जीवन को सार्थक बनाते है और समाज के लिए उपयोगी बनते हैं, एक अच्छा शिक्षक हमारे जीवन के लिए वरदान , तथा विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है।
इसी क्रम में प्रबंध निदेशक विनोद पान्डेय ने अवध वृन्दावन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी का एक दूसरे को मुँह मीठा कराकर सम्मान किया ।