वर्षों से हो रहा रसूलाबाद हसनगंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य अभी तक नहीं हुआ पूरा

Spread the love

मार्ग का कार्य धीमी गति और मानक विहीन होने से मुंशीगंज में लगता है भयंकर जाम

उन्नाव, हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद हसनगंज मार्ग पर मुंशीगंज में आए दिन लगता है भयंकर जाम। रसूलाबाद हसनगंज मार्ग पर हो रहे वर्षों से चौड़ीकरण सड़क का कार्य धीमी गति के होने से आए दिन मुंशीगंज में लग रहा है भयंकर जाम।प्रतिदिन जाम लगने से आवागमन करने वाले व्यक्तियों और स्थानीय लोगों को हो रही है काफी दिक्कतें।चौड़ीकरण सड़क का कार्य हो रहा है वर्षों से लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण अभी तक नहीं हुआ सड़क का कार्य पूर्ण जिसको लेकर आए दिन मार्ग रहता है बाधित लगता है भयंकर जाम होते हैं आए दिन छोटे-मोटे हादसे। सूत्रों के हवाले से रसूलाबाद हसनगंज मार्ग पर मानक के विपरीत कार्य किया जा रहे हैं सड़क के चौड़ीकरण में सड़क के दोनों पट्टियों में कम गिट्टी और छोटी गिट्टी डालकर कर किया जा रहा है कार्य। जिसका उदाहरण आप खुद ही देख सकते हैं दोनों साइड की पट्टियां अभी से धसनी शुरू हो गई हैं मार्ग पर इसी तरह से मानक विहीन कार्य होता रहा तो जल्दी सड़क बनकर उखड़ना शुरू हो जाएगी। मानक विहीन कार्य दे रहा है बड़े हादसे का अंदेशा जिम्मेदार जिले के आलाअधिकारी पूरी तरह से दिखाई दे रहे हैं बेखबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *