बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा हेतु अपने प्रधानमंत्री से अपील विश्वास जायसवाल
काशी से अपने सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से बांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा असुरक्षित हिंदू जनमानस की सुरक्षा हेतु अपील की विश्वास जायसवाल एवं काशीवासियो द्वारा की है।
उन्होंने कहा कि जहां गाजा में फिलिस्तीनियों पर विश्व के तमाम मानवाधिकार एवं महाशक्तियों द्वारा हो हल्ला किया गया था वहीं अब बांग्लादेश में बेकसूर हिंदुओं के बर्बर नरसंहार पर ये सभी मौन साधे हुए है साथ ही भारत में एक भी विपक्ष द्वारा उनके लिए कोई प्रतिक्रिया या ट्वीट नहीं आ सका जिससे विपक्ष की मानसिकता साफ़ जाहिर होती है।
आदरणीय प्रधानमंत्री से अपील की है कि जब रोहिंग्या भारत में अवैध शरण ले सकते है तो जल्द ही बेसहारा एवं प्रताड़ना के शिकार इन हिंदुओं को मानवता के आधार पर उचित सहायता प्राप्त हो एवं विश्व मंच से नरसंहार रोकने हेतु उचित कदम भी उठाने हेतु आगे आने की अपील की है।
बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा हेतु अपने प्रधानमंत्री से अपील विश्वास जायसवाल
