पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री जी हैं कथा व्यास
संवाददाता
बहेड़ी में एक बार फिर लोग मशहूर कथा व्यास पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री जी के श्रीमुख से भागवत का आनंद प्राप्त कर सकेंगे.9 अगस्त से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो रहा है.कार्यक्रम पार्थिव शिव लिंग निर्माण का भी है.कलश यात्रा से शुरू होने वाली यह कथा यात्रा भंडारे के साथ अपने समापन को पहुंचेगी.
बहेड़ी के संस्कार बैंकेट हाल में आयोजित होने वाली 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन भक्त-भक्ति समिति कर रही है.समिति के प्रवक्ता के मुताबिक 9 अगस्त को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी.इसी रोज़ शाम 5 बजे से पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री जी श्रोताओं को श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कराएंगे.
समिति के प्रवक्ता ने बताया कि हर वर्ष इस कथा का आयोजन होता है.इस वर्ष भी कथा के साथ हवन एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी किया जाएगा.16 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा.