अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी

Spread the love

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

नगर पालिका परिषद बड़ौत व आईटीसी मिशन सुनहेरा कल के सहयोग से वार्ड नंबर 19 में किसान डायमंड पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में स्वच्छता चैंपियन मीनाक्षी सिसोदिया व आईटीसी के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार द्वारा स्कूल के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी गई। उन्हें स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ पाठशाला टू प्वाइंट जीरो के तहत 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब को सम्मानित किए जाने वाले प्रोग्राम की जानकारी दी गई। छात्र- छात्राओं को रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद एवं रिसाइकलिंग से बनी राखी प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समस्त स्टाफ, छात्र- छात्राओं को आईटीसी के सामुदायिक नेतृत्व में विकेंद्रीकृत ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कचरा क्या है ,कचरे के प्रकार ,मोहल्ला समिति गठन, मोहल्ला समिति पदाधिकारी के कार्य, होम कंपोस्टिंग, कम्युनिटी कंपोस्टिंग की जानकारी दी गई। साथ ही समस्त स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के सफाई खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्येंद्र सिंह मीनाक्षी सिसोदिया स्वच्छता चैंपियन आईटीसी मिशन सुनहेरा कल के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सफाई नायक पिंकी राम सुपरवाइजर सोनू कुमार, मोहित शर्मा व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *