अधिवक्ताओं ने एडीएम सिटी के द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा
प्रयागराज। प्रयागराज जनपद न्यायालय में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को एडीएम सिटी के द्वारा अधिवक्ताओंं ने भेजा है।जो कि अधिवक्ता श्री कनिष्क मेहरोत्रा ( हरदोई) की उनके घर में घुस कर गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई है ,और लगातार अधिवक्तओं की हत्या के मामले बढ़ने से अधिवक्ता समाज में अपने विधिक पेशे को,और परिवार के भरण पोषण की चिंता को जताते हुए यह कहा गया है। कि एड्वोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू किया जाना
न्याय हित में है ।जिससे हम सभी अधिवक्ता स्वतंत्र रूप से विधिक पेशे का कार्य कर सके।क्या न्याय के प्रहरी कहे जाने वाले अधिवक्ता
अब किसी भी स्थान पर सुरछित नहीं हैं कभी दिल्ली में चैंबर में खाना खाते समय ग्रेटर नोएडा में अधिवक्ता की गोली मार दी जाती है,कभी प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल को गोलियों से भूना गया,कभी हापुड़ में लाठी चार्ज करके हत्या का प्रयास अधिवक्ता पर किया गया ,कभी पंजाब में हत्या गोली मारकर ,और अभी हाल में हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता
श्री कनिष्क मेहरोत्रा जी की हत्या की सभी अधिवक्ता संघ ने घोर निंदा करते हुए । एड्वोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।
जिसमे शामिल रहे
वरिष्ठ अधिवक्ता
(अमरेश कुमार शुक्ला, धुरु शुक्ला, प्रकाश द्विवेदी,अरुण प्रकाश उपाध्याय, विनय कुमार गुप्ता,)आशीष कुमार पाल, प्रमोद कुमार भारतीय,फरीद अहमद,नफीस अहमद,राकेश कुमार जायसवाल,शरद यादव, शरद गुप्ता,शिव विमल कुमार श्रीवास्तव,आकाश कुमार आर्य,दीपक पाल,सद्दाम हजला,सुधीर कुमार तिवारी, राहुल मिश्रा,अनूप कुमार यादव, नियाजुद्दिन्न,राकेश कुमार यादव,गुलाब यादव,प्रवीण मिश्रा, रॉकी, विशाल कुमार मिश्रा,और भी कई अधिवक्ता मौजूद रहे।