लखनऊ । थाना सुशान्त गोल्फ सिटी अंतर्गत लूलू माल पुलिस चौकी में तैनात दरोगा सिपाही मॉल के आस पास खड़ी चार पहिया वाहनों के लोगो को सुविधा शुल्क के चक्कर से करते है परेशान इतना ही नही अलग अलग टीम बना कर गोल्फ सिटी लूलू मॉल ,और फेलिक्स स्क्वायर के आस पास घूम कर क्राइम कन्ट्रोल और ट्रैफिक कन्ट्रोल करने के बजाए घूमने आये हुए लोगो को अर्दब में ले कर भद्दी भद्दी गालियां देने से भी बाज नही आते जब कोई इनकी हरकत पर आवाज उठाता है तो ये अपनी पूरी टीम बुला कर जेल भेजने गाड़ी सीज करने फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी तक देने से बाज नही आते ,ये एक गुट बना कर पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे है ,आम जनता को परेशान करने का तरीका हैं ,अगर ये अपनी ड्यूटी करे तो किसी भी गाड़ी का चालान कर सकते है ,दरोगा का जितना अधिकार है उतना ही न कि किसी की भी गाड़ी की चाभी छिनने का गाली देने का फर्जी मुकदमे में फसाने का रौब दिखाते चौकी में कुछ नयी भर्ती के दरोगा भी तैनात है जो अपने को किसी कमिश्नर से कम नही मानते ,एक तो चंद रुपए के लालच में अनगिनत फ़ास्ट फ़ूड की दुकानें लगवा दी गई उसके बाद जब कोई चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन से कुछ खाने पीने या घूमने फिरने जाए तो ऐसे पुलिस वलो की प्रताड़ना का शिकार हो सकते है ,कृपया उच्च स्तरीय अधिकारी गण मामले को संज्ञान ले ।
Related Posts
सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में किया गया फूड फेयर का आयोजन
- Komal
- December 21, 2024
- 0