गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में हुआ एडवेंचर गेमों का आयोजन

Spread the love

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत का वार्षिक परीक्षा परिणाम बड़े उत्सव और उल्लास के साथ घोषित किया गया, जो कि एक कार्निवल के रूप में मनाया गया। बच्चों के माता पिता एवं नन्हें बच्चों ने स्कूल प्रांगण में लगाई गई एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लिया। इसमें बच्चों ने परमाब्रिज, स्लाईड ब्रिज, कमांडो नेट, निशानेबाजी, आर्चरी आदि एडवेंचर खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा साथ में यह भी जाना कि किस प्रकार आपदा के समय लोगों की सहायता की जाती हैं। तो यह एक प्रकार का डिजास्टर ट्रेनिंग प्रोगाम भी था। विद्यालय में बागपत जिले में पहली बार ड्रेगन ट्रेन स्थापित की गई है, जो कि छोटे बच्चों में विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा 25 फुट का मिक्की माउस, पेंसिल रिंग थ्रो ग्रेम एवं जिप लाइन या फलाइंग फॉक्स भी विशेष रूप से बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा पसंद किए गए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर कक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सुनील प्रधान जी चेयरमैन कृष्णपाल सिंह, ग्रोवेल स्कूल के प्रधानाचार्य डा कमलदीप जिंदल, संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *