गाँव में गर्ल्स स्कूल दसवीं तक था, ललिता ने बॉयज स्कूल में एडमिशन लिया और नर्सिंग ऑफिसर बनकर कर रहीं सेवा
गांव मे दसवीं क्लास से ज्यादा किसी लड़की ने पढाई नहीं की थी क्योंकि गर्ल्स स्कूल इससे आगे नहीं था ऐसे विपरीत हालतों में ललिता टॉक ने हिम्मत दिखाई और अपने मम्मी पापा एवं भाईयों के कहने पर ब्वॉयज स्कूल मे एडमिशन लेकर साहस का परिचय दिया और बारहवीं पास कर अपने पीछे वालों की राह खोली और एक आइडियल साबित हुई। आज उनके गांव की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र मे आगे आकर अलग अलग फील्ड में नौकरियां कर रही हैं। ललिता यहीं नहीं रुकी नर्सिंग करके मानव सेवा कर रही हैं और कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी हैं अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह किए बिना। कोरोना काल मे लॉक डाउन के दौरान स्वयं के द्वारा खाना, राशन,सेनिटाइजर, कैप, मास्क , फुटपाथ पर रहने वालों को वितरण करना, पशु, पक्षियों के लिए दाने, पानी, चारे की व्यवस्था की गई। इतने में भी नहीं रुकी समाज सेवा एवं NGO से जुड़कर अपनी सेवाएं देने लगी। नर्सिंग सेवा के साथ साथ ngo और समाज सेवा के द्वारा गरीब, लाचार, असहाय लोगों की मदद करना, सामूहिक विवाह सम्मेलनों मे शामिल होना और सहयोग करना। ब्लड डोनेशन कैंप लगवाना, मोतियाबिंद के कैंप लगवाना, निःशुल्क चश्मों का वितरण करना आदि कार्यों मे सहयोग करना। कोरोना काल में NGO के माध्यम से निशुल्क राशन वितरण, खाना बनाकर बांटना, पशु पक्षियों को चारे पानी , दाने की व्यवस्था करना, निःशुल्क सिलाई मशीनों का वितरण करना आदि। अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए डिपार्टमेंट एवं मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य भवन और अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड से, 5 बार राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका हैं। समर्पण संस्था द्वारा डॉ विधान चंद्र राय समर्पण समाज गौरव सम्मान 2024 मे, अन्य NGO, समाज द्वारा, अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। समाज रत्न सम्मान से, कबीर कोहिनूर सम्मान से, कीर्ति सम्मान से, नारी शिरोमणि सम्मान, नारी गौरव सम्मान से, आयरन लेडी, महारानी लक्ष्मी बाई, सावित्रीबाई फुले अवार्ड से इंडियन इंस्पायरिंग अवार्ड से न्यूज चैनल द्वारा , भारत गौरव सम्मान से भारत मानव सेवा से बड़े-बड़े अवार्डों सम्मानित किया जा चुका है। ये ही नहीं नेशनल पार्लियामेंट ऑफ़ भारत डिजिटल हरित क्रांति इन दिल्ली उदयपुर से जोड़कर पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने कार्यों के लिए ललिता टांक ब्रांड एंबेसडर और राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर से सम्मानित हो चुकी है और अपने कार्यों के लिए राष्ट्रीय बुक भारत की ऊर्जावान किशोरी शक्ति नामक बुक मे ललिता टॉक को स्थान दिया गया और उनके व उनके कार्यों के बारे में और उनकी सेवाओं के बारे में लिखा गया है। चाकसू की बेटी ने समाज सेवा मे दी मिसाल नामक लेख में लिखा गया है साहित्य के क्षेत्र में भी सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा रचित कविताये भी छप चुकी है सर्जन की अग्रणी महिलाएं नामक बुक मे एवं पत्रिकाओं मे हिंदी काव्य रत्न सम्मान से, हिंदी आइडियल सम्मान से आदि से सम्मानित किया जा चुका हैं।
ललिता टॉक
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट जयपुर राजस्थान