पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री को मिली श्रीमहंत की पदवी

Spread the love


महाकुम्भ में दिगम्बर अखाड़ा के महामंडलेश्वरों ने बनाया श्रीमहंत

संवाददाता
बहेड़ी ।मशहूर कथावचक और ज्योतिषचार्य मधुर गोपाल दास शास्त्री को श्री गंगोत्री धाम सीता राम संत सेवा खालसा का श्री महंत बनाया गया। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के श्री 1008 महामंडलेश्वरो ने उनको श्री महंत क़ी पदवी सौंपी।
महाकुम्भ में हुए एक भव्य कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री राम शिरोमणि दास फलाहारी बाबा व श्री गंगोत्री धाम के महामंडलेश्वर श्री राम शरण दास महाराज की अगुआई में धार्मिक क्रियाओं के बाद महामंडलेश्वरो ने मधुर गोपाल दास शास्त्री का तिलक किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जानकी महल अयोध्या के महामंडलेश्वर श्री सीता राम दास महा त्यागी जी महाराज,धार मध्य प्रदेश के महामंडलेश्वर राम चंद्र दास जी महाराज, महामंडलश्वर बलराम दास जी महाराज, मधुसूदन दास जी महाराज के साथ गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अनेक संत मौजूद रहे।
यहाँ यह बता दें कि पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री का बहेड़ी से खास रिश्ता है.उनका यहाँ श्री गंगा मंदिर में प्रवास रहता है और ज्योतिष ज्ञान के लिए इस इलाके में मशहूर हैं ।हर साल यहाँ भक्त -भक्ति समिति लोगों को उनके ज़रिए भागवत कथा का श्रवण भी कराती है। पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री को महाकुम्भ में श्री महंत की पदवी मिलने पर उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *