थाना मानिकपुर सनराइज पब्लिक स्कूल के एसएम जूनियर हाई स्कूल सिटी पब्लिक स्कूल व इंटर कॉलेज मानिकपुर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस व हुआ राष्ट्रगान ——
राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
मानिकपुर प्रतापगढ़ – नगर पंचायत मानिकपुर नगर अध्यक्ष चंद्रलता जयसवाल व अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंसी ने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया व सभी कर्मचारीयों के साथ मिलकर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जल पान वितरण किया वही के० एस० एम ० जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर मानिकपुर में 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान व प्रभात फेरी निकाली गई व सनराइज पब्लिक स्कूल मानिकपुर के प्रभात फेरी में भव्यकुम्भ व दिव्य कुंभ की झांकी बहुत ही मनमोहक दिखाई दिया और बच्चे ढोल नगारे व परेड के साथ कदम से कदम मिलाकर वन्दे मातरम के धुनपर प्रभात फेरी के करते नजर आये व सी० टी ० पब्लिक स्कूल मुंदीपुर प्रभात फेरी में डी० जे० के साथ व घोड़े में स्वार रानी लक्ष्मी बाई को देख कर लोग देखते रह गये वही इंटर कालेज मानिकपुर स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया और बच्चे अपने अपने गीत प्रस्तुत किये वही मुख्य गेस्ट के रूप में विधायक राजा भाईया के प्रति निधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे व प्रतापगढ़ के तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस भी चौराहे चौराहे व गली गली घूमती नजर आई और थाना मानिकपुर के तेज तर्राक प्रभारी निरीक्षक भी थाना मानिकपुर में ध्वजारोहण करके प्रभात फेरी निकाली और समस्त नगर वासियों को गणतंत्र दिवस कि शुभकामनाएं दिया व नगर के विभिन्न स्कूलों की सुरक्छा व शांति के साथ प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए वही नगर पंचायत मानिकपुर के चेयर मैन प्रतिनिधी आशुतोष जायसवाल डिंपू ने अपने निवास पर प्रभात फेरी में सम्मिलित समस्त स्कूलों के बच्चों को जलपान पानी व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया–
प्रभात फेरी में सम्मिलित हुई चेयरमैन चंद्रलता जायसवाल आशुतोष जायसवाल डिंपू भैया अधिशासी अधिकारी अतुल कुमार रघुवंशी राकेश सोनकर बाबू जी बॉबी गुप्ता बाबूजी गुप्ता जी बाबूजी विभव प्रेम नाथ दीक्षित विमल पांडेय मनोरथ मिश्रा बृजेश मिश्रा अजीत मिश्रा अशोक जायसवाल विजय मिश्रा आदि संख्या में लोग मौजूद रहे व भारत माता की जय वन्दे मातरम् के नारो से गूंजता रहा नगर पंचायत व चौराहा