राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
प्रतापगढ़- कुण्डा- नगर पंचायत मानिकपुर शाहाबाद राम जानकी घाट सरस्वती घाट पक्का घाट पर इस कपकपाती ठंड में श्रदालुओ ने किया गंगा स्नान व तीर्थपुरोहितो से लिया आशिर्बाद वही कपकपाती ठंड व कोहरा में भी श्रद्धांलु रात से ही हर हर गंगे व गंगा मैया की जय का उद्घोष देते नजर आयेश्रद्धालु सुबह 4:00 से मां गंगा में स्नान किया वब्राह्मण ों को दान दक्षिणा व ज्वाला देवी धाम पर जाकर जल चढ़ाया वही —
थाना मानिकपुर के थाना प्रभारी दीप नारायण भी अपनी पुलिस फोर्स के साथ गंगा घाटों के आस पास भ्रमण करते नजर आये और गंगा में कोई डूबने न पाये इस लिए घाटों के आस पास नाव से गोताखोर भी उपलब्ध कराने के लिए दिसानिर्देश दिये
वही नगर पंचायत अध्यक्षत चन्दलता जायसवाल प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू भाइया भी नगर पंचयत के कर्मचारीयों के घाटो के आस पास साफ सफाई व घाटों पर अलाव जलवाया और ठंड से बचने के लिए लोगो से किया आपील व घाटों अपने कर्मचारीयों के साथ घूमते नजर आये राकेश सोनकर बॉबी गुप्ता जितेन्द्र मिश्रा विभव लाल मिश्रा पहाड़ी सोनकर चन्द्र प्रकाश पांडेय (एडवोकेट) नन्हे लाल मिश्रा आदि संख्या में लोग मौजूद रहे
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट