गोरखपुर ,13 दिसंबर 24,आबकारी विभाग अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन ,भंडारण ,के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। गोरखपुर प्रभार के आदेश पर आज दिनांक 13 ,12 ,24 को जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 द्वारा राजघाट थाना क्षेत्र ग्राम चकरा अव्वल में दविश दी गई। भविष्य के दौरान कुल 35 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में कुल एक अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने जागरूक समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि आप के क्षेत्र में अगर कहीं अवैध शराब का कारोबार हो रहा है तो इसको जनहित में रोकने के लिए हमारे कार्यालय में लिखित शिकायत के साथ संपर्क कर सकते हैं। लेकिन जब विभाग द्वारा दविश में अभियुक्तों के बारे में के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो नहीं मिल पाया।
Related Posts
बालाजी रामलीला खेकड़ा में हुआ समाजसेवी मनुपाल बंसल का भव्य स्वागत
- Komal
- October 11, 2024
- 0