बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में दीपों का त्योहार दीपावली बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल कैम्पस में रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी रचनात्मक कलाकृतियां द्वारा सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता में आरुषी, नायरा, अदीब, काव्या, माही, युग, अपूर्वा, आरव, विश्वजीत, आशी, आराध्या, अलीना, अनाया, साक्षी, एंजेल, आन्या, रूही, माही, आदित्य, शौर्य, आर्यन, बजरंग, कार्तिक, लक्षिका, गीत, नैंसी, वैष्णवी, शिफा, तुबा, अवनी, गुंजन, प्रियांशी, मान्या, जिया, हर्षिता, वाणी, इच्छा, माही, गुड्डन, आयषा, तानिया, स्वाती, आस्था, साक्षी, सोनाक्षी, खुशी, छवि, तनवी, निहारिका, देवांशी, यश, अजय, राजदीप, सूफियान, वैभव, आराध्या, ईषिका, पायल, निष्ठा, कनिका, परिधि, चारवी, भूमिका, इंशा, आरोही, सम्भवी, आदि छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें मिठाई एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवानी, मधु, रीना, शालू, रितिका, फिजा, पायल, अंतिम, अंजु, करुणा,नमरा, गीता, ममता, निशू, निधि, मांसी, नेहा, आरजू, सुमन, हनुराज, बबलेश, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
Related Posts
लखनऊ में टोकरी टी की हुई शानदार लॉन्चिंग
- Komal
- December 13, 2024
- 0