चौ० सुघर सिंह महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत ।
जसवंतनगर।अभी हाल ही में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने बीएड द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं में प्रिया यादव 89.77% अंको के साथ प्रथम, मोनिका कुमारी 89.33% अंको के साथ द्वितीय व ऋषभ पाठक ने 86.22% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । चतुर्थ (फाइनल) सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं में अल्का व शिवानी गुप्ता ने 88.66% अंको के साथ प्रथम, पियूष यादव व डोली यादव ने 88.22% अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा,गौरी व अर्जित ने 88.00% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों को महाविद्यालय द्वारा पुष्पाहार, मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सफल हुए सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएड में उत्तीर्ण होने के साथ आप सभी को आगे आने वाली यूपीटेट, सीटेंट व सुपरटेट की परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए, जिससे आप सभी लोग आसानी से अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकें। संस्थान के निदेशक डॉ संदीप पाण्डेय ने इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में सफलता का एक ही मंत्र है और वह है केवल मेहनत, मेहनत के बल पर ही आप जो चाहें प्राप्त कर सकते है इसलिये हमें बिना रुके प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति से अशांक हनी यादव, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, ऋषिपाल सिंह,अटल बिहारी,ब्रजेश कुमार पोरवाल, प्रभा शर्मा व रजत जैन समेत अन्य आचार्य मौजूद रहे।