“एबी पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते रक्तदान संस्थान ने आशा ब्लड बैंक में कराया रक्तदान”
“एसआई प्रीति कटियार की सूचना पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया रक्त”
प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रतापगढ़ जनपद के रक्तकोषों में एबी पॉजिटिव रक्त के कमी के चलते संस्थान द्वारा सूचना मिलने पर संस्थान में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता जितेंद्र शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी शिवजीपुरम, कटरा रोड, प्रतापगढ़ द्वारा आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर, प्रतापगढ़ के रक्त कोष में जाकर एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त का स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदाता को संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में महिला उपनिरीक्षक प्रीति कटियार की सूचना पर डॉ.सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज इंद्रमणि मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी प्रेमधर पट्टी, दिलीपपुर, प्रतापगढ़ जो सिवियर एनीमिक है, उनके उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्र में ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध न होने की दशा में रक्तदान संस्थान द्वारा रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर निर्मल पांडेय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रवि पांडेय, इशू शर्मा, रक्त केंद्र के संचालक अमित सिंह, आकाश कुमार, मनु, राधा, अंतिमा विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
एबी पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते रक्तदान संस्थान ने आशा
