पूर्वांचल (लक्ष्मीपुर)के पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही को वरिष्ठ नेताओं ने किया याद

Spread the love

पूर्वांचल (लक्ष्मीपुर)के पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही को वरिष्ठ नेताओं ने किया याद

सुनील पाठक ब्यूरो, गोरखपुर,पूर्वांचल

गोरखपुर,31 मार्च 2025, पूर्वांचल के जननेता महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर के पूर्व विधायक गरीबों मजलूमों लाचारों के दिलों पर राज करने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही के मोहद्दीपुर स्थित चौराहे स्थित मूर्ति पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र छात्र संघ अध्यक्षों सहित वीरेंद्र प्रताप शाही के परिजन एवं जान पहचान वालों ने उनकी मूर्ति के पास उपस्थित होकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। माल्यार्पण करने वालों ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही गरीब, लाचार, मजलूमों, के नेता थे और वह गरीबों (आमजन) की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखते थे ।इसलिए जनता में उनकी मजबूत पकड़ थी। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोरखपुर विश्वविद्यालय लोकप्रिय नेता राधेश्याम सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह ,बसपा नेता सोमनारायण पांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता राधेश्याम शहरा, श्याम जी त्रिपाठी ,आदित्य सिंह, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रूप सिंह, शिक्षक नेता राममोहन, बाबू जसवंत सिंह, और उनके परिवारजन और शुभचिनतक सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *