लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन हमेशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रसर रहेगा। :: शालिनी लाल

Spread the love

लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन की ओर से अन्नपूर्णा अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सी महिलाओं को सम्मानित किया गया । इन महिलाओं में सभी कामकाजू महिलाएं थी जिनमें से कुछ के बुटीक, किसी की बेकरी शॉप, किसी का रेस्टोरेंट और कुछ लोग अपना बिजनेस घर से ही करती है। इसी क्रम में बिजनेस करने वाली महिलाओं को बिजनेस आइकन अवार्ड भी दिया गया ।
संस्था की अध्यक्षा शालिनी लाल जी के जन्मदिन के मौके पर हर साल इसी प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है अपने जन्मदिन के मौके पर शालिनी जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हमेशा करती रहूंगी और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कार्य होगा वह करेंगी। इस खास मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने संस्था की अध्यक्षा शालिनी लाल जी का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरलीधर आहूजा जी और नवाब मसूद अब्दुल्ला जी संस्था की अध्यक्षता शालिनी लाल जी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा की शालिनी जी द्वारा जो लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन चलाया जा रहा है इसमें सभी महिलाओं को कुछ सीखने का और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है कार्यक्रम में लखनऊ ही नहीं लखनऊ से बाहर अन्य जिलों से भी कई महिलाएं आई थीं जिन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और शालिनी जी की सराहना की ।
लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन की ओर से अन्नपूर्णा द्रोणाचार्य और बिजनेस आइकन अवार्ड से महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें अन्नपूर्णा अवॉर्ड से विनीता माथुर,पल्लवी श्रीवास्तव,कीर्ति, गुप्ता, तनुजा गुप्ता,सीमा सिंह,प्रीति श्रीवास्तव, आकांशा प्रजापति, दीप्ति सूरी,नीरजा मिश्रा,दीप्ति गुप्ता,नीतू शर्मा,नेहा सिंह, शिवानंद गौतम,अंजू श्रीवास्तव, कंचन चौरसिया,अमिता अग्रवाल , बिंदु यादव,बीना राजपाल, ऋचा जसवानी, खुशबू कक्कड़,
रंजना वर्मा,अंजुला श्रीवास्तव,रचना अग्रवाल,अमित कुमारी,सोनिया अरोड़ा
अमृताक्षी,आकांशी,पल्लवी जैन लखनऊ,
नमृता मिश्रा को सम्मानित किया गया इसकी क्रम में द्रोणाचार्य अवार्ड से
नीलिमा कपूर,कविता सिंह,अलका सिंह तोमर,अंशु भटनागर, मंजुलिका अस्थाना, अस्मत जमाल, शिल्पी सक्सेना,नंदिनी मोतियानी,निहारिका आहूजा,नीतिका सक्सेना,नंदिता सेन,नीरजा,गीता भार्गव
ऋचा मिश्रा,नसरीन खान को सम्मानित किया गया तथा बिजनेस आइकन अवार्ड से बिजनेस आइकन अवार्ड
उत्तरा दुग्गल, ईशा आत्मविश्वासी,
वर्ष प्रधान,संदीप चतुर्वेदी, रौनक अग्रवाल,निधि श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *