महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति”

Spread the love

महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज़-5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसम्बर 2024 का शुभारम्भ किया गया है।

लखनऊ । जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार “WOMEN FINANCIAL INDEPENDENCY PROGRAM” टीम उद्यम एक्सपर्ट एवं वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया। उक्त के साथ ही 60 बालिकाओं/महिलाओं को स्मार्ट निवेशक के अंतर्गत प्रॉपर्टी निवेश, गोल्ड निवेश, म्यूएचल निवेश एवं शेयर मार्केट के बारे मे पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे महिलाओं को छोटे निवेश करके लम्बे समय तक ज्यादा मुनाफा कैसे करे इस बारे मे बताया गया साथ ही महिलाओं को घर मे बचत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा महिला सुरक्षा से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181, 1090, 112, 1076, 1098 इत्यादि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे केंद्र प्रशासिका अर्चना सिंह, सेंटर मैनेजर, शालिनी सोनकर, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *