संवाददाता संजीव गुप्ता
मिलक (रामपुर) जिले में मोहर्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था का जायजा लेने को अचानक पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र थाने आ गये। एसपी को अचानक देखकर थाने में हड़कंप मच गया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने के दस्तावेजों का रखरखाव के साथ-साथ दस्तावेजो में अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक थाना परिसर की साफ सफाई महिला हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण कर संबंधितों को विशेष दिशा निर्देश दिए। उनके साथ इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक मौजूद थे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम के मद्देनजर मिलक थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव देहात ऑन और कछुए की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।