संवाददाता
बहेड़ी।जे एंड ए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीएमडी सलीम अख्तर ने स्टूडेंट्स से गांधी जी के सत्य और अहिंसा के साथ शास्त्री जी के ईमानदारी के रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए इसे ही कामयाबी का मार्ग बताया.
गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी ने गांधी जी के विचारों पर बात की,और कहा कि किस तरह अहिंसा के पुजारी ने अंग्रेज़ों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया.उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के किरदार पर भी रोशनी डाली.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए गए.कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ ए पी सिंह,ला कॉलेज के विभागाध्यक्ष धर्मपाल सिंह,जे एंड ए इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल मिली घोष आदि समेत तमाम स्टाफ मौजूद रहा.